भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर के तत्वावधान में सोमवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और महान शिक्षाविद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72 वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम सिटी सेंटर चौक स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक स्थल पर आयोजित किया गया, जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने की. उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी का बलिदान भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए था. वे सच्चे राष्ट्रभक्त, शिक्षाविद और सिद्धांतवादी थे. उनके विचार आज भी देश को मार्गदर्शन देते हैं. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव अग्रवाल ने कहा कि डॉ मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ ने स्वतंत्र भारत में राष्ट्रवाद की मजबूत नींव रखी.
संबंधित खबर
और खबरें