Dhanbad News: बीसीसीएल के नये सीएमडी के नाम पर फैसला आज

बीसीसीएल का नया सीएमडी कौन होगा, इसका फैसला गुरुवार को हो जायेगा. पीइएसबी सीएमडी पद को लेकर साक्षात्कार का आयाेजन कर रहा है. कुल 12 अधिकारियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है.

By ASHOK KUMAR | June 12, 2025 1:54 AM
feature

धनबाद.

बीसीसीएल का नया सीएमडी कौन होगा, इसका फैसला गुरुवार को हो जायेगा. पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) सीएमडी पद के लिए साक्षात्कार का आयाेजन कर रहा है. बीसीसीएल के डीटी मनोज अग्रवाल समेत कुल 12 अधिकारियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा. पीइएसबी ने इंटरव्यू के लिए जिन 12 उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया है, उनमें सर्वाधिक पांच वित्त विभाग के अधिकारी शामिल हैं. वहीं माइनिंग से चार अधिकारियों को इंटरव्यू में बुलाया गया है. भारतीय रेलवे से दो व दो निजी कंपनियों के अधिकारी शामिल होंगे.

मनोज अग्रवाल रेस में सबसे ऊपर

सीएमडी पद की रेस में पांच कोयला अधिकारियों के नाम पर विशेष संभावना व्यक्त की जा रही है. इनमें बीसीसीएल के डीटी मनोज कुमार अग्रवाल व डब्ल्यूसीएल के निदेशक (एचआर) डॉ हेमंत शरद पांडे सबसे ऊपर हैं. वहीं एनसीएल के निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, एसइसीएल के निदेशक (तकनीकी) फ्रैंकलिन जयकुमार व इसीएल के निदेशक (वित्त) एमडी अंजार आलम के नाम पर भी प्रबल संभावना बन रही है.

ये अधिकारी हैं रेस में

कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक आशुतोष द्विवेदी, इसीएल के निदेशक (वित्त) एमडी अंजार आलम, एनसीएल के निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, एसइसीएल के निदेशक (वित्त) दारला सुनील कुमार, डब्ल्यूसीएल के निदेशक (कार्मिक) डॉ हेमंत शरद पांडेय, बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) मनोज कुमार अग्रवाल, सीसीएल के महाप्रबंधक (रजरप्पा एरिया) कल्याणजी प्रसाद, हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड के निदेशक(वित्त) योगेंद्र प्रसाद शुक्ला, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक (वित्त) दिबेंदु दास, एसइसीएल के निदेशक (तकनीकी) फ्रैंकलिन जयकुमार, भारतीय रेलवे स्टोर सेवा के (मुख्य सामग्री प्रबंधक) नवीन कुमार सिंह व भारतीय रेलवे यातायात सेवा (मुख्य माल परिवहन प्रबंधक) राकेश कुमार रोशन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version