Dhanbad News : तेतुलमुड़ी बस्ती में गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के नेता सुरेश महतो तथा संचालन झामुमो नेता मनोज महतो ने किया. बैठक में शक्तिनाथ महतो की जंयती दो अगस्त को धूमधाम से मनाने पर बल दिया. बैठक में शामिल वक्ताओं ने कहा कि झारखंड के शहीद शक्ति नाथ महतो की तेतुलमुड़ी बस्ती जन्मस्थली है, इसलिए यहां जयंती भव्य रूप से मनायी जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से कृष्णा महतो, बशीर मियां,अनिल महतो, हीरालाल, अनिल कुमार महतो, संजय महतो, गुड्डू महतो, नवीन सिंह, त्रिभुवन महतो, मुकेश महतो, विनोद कुमार महतो आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें