कोयला के प्राइस व डिस्पैच में कमी का असर खनन विभाग पर भी पड़ा है. धनबाद खनन विभाग को सबसे अधिक राजस्व कोयला क्षेत्र से आता है. कोयला के डिस्पैच पर ही सरकार के खाते में राजस्व की प्राप्त होती है. ऐसे में बीसीसीएल में कोयला डिस्पैच में कमी का असर खनन विभाग पर भी पड़ा. इस कारण विभाग न सिर्फ अपने वार्षिक लक्ष्य से पिछड़ गया है, बल्कि पिछले साल की तुलना में करीब 10.76 करोड़ रुपये कम राजस्व प्राप्त हुआ है. धनबाद जिला खनन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1945.18 करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली की है, जो 2676.08 करोड़ रुपये के वार्षिक लक्ष्य का करीब 72 प्रतिशत है. गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग ने करीब 1955.94 करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली की थी, जो वार्षिक लक्ष्य का करीब 82.76 फीसदी था. यानी वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में विभाग ने 10.76 करोड़ रुपये कम की वसूली की है. जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) रितेश राज तिग्गा ने बताया कि बीसीसीएल के कोयले के प्राइस व डिस्पैच में आयी कमी से राजस्व वसूली में कमी हुई है. वित्त वर्ष 2023-24 में बीसीसीएल ने करीब 38 मिलियन टन कोयले का डिस्पैच किया था. वहीं इस वित्तीय वर्ष में करीब 36 मिलियन टन कोयला डिस्पैच हुआ है. विभाग को सर्वाधिक राजस्व की प्राप्ति बीसीसीएल से होता है. ऐसे में बीसीसीएल में कोयला डिस्पैच कमी के कारण कंपनी से विभाग को करीब 263.65 करोड़ रुपये कम राजस्व मिला है.
संबंधित खबर
और खबरें