Dhanbad News : धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

बोले महासचिव-दवा पर मिलने वाली छूट से गुणवत्ता पर होता है संदेह

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 22, 2025 1:34 AM
an image

धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह धनबाद क्लब में हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुभाष चंद्र मंडल ने कार्यकारिणी और 15 जोन हेड और को हेड व सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि बाजार में 20 से 25 प्रतिशत तक की छूट पर मिलने वाली दवाओं पर संदेह होता है. ऑनलाइन फार्मेसी की दवाओं पर मिलने वाली छूट से भी गुणवत्ता पर संदेह होता है. इसे ग्राहकों को समझना होगा. अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने जिले के सभी दवा व्यापारियों से अपील की है कि जो भी दुकान डिस्काउंट का बोर्ड और डिस्काउंट दे रहे हैं, उसे अविलंब समाप्त करें. क्योंकि ये फार्मेसी अधिनियम 1948 के प्रावधानों के तहत बनाये गये फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015 के अध्याय 7 और 8 के अनुसार कृत्य अनैतिक और अवैध है. धनबाद जिला में 15 जोन बनाये गये है. इसमें गोमो, बाघमारा, कतरास, केंदुआ, भूली, बैंक मोड़, हीरापुर, गोविंदपुर, निरसा, चिरकुंडा, झरिया, पाथरडीह, सिंदरी, खरखरी, बलियापुर शामिल है.

छह संगठन प्रभारी बनाये गये :

कार्यकारिणी का किया गया विस्तार :

संरक्षक सुरेंद्र ठक्कर, लव कामरा, संतोष जालान, रमेश डोकानिया, अरुण बंसल, प्रताप मल्लिक, उपाध्यक्ष देवेन तिवारी, सचिव धीरज दास, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, संगठन सचिव नीलेंद्र सिंह, संजय श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव आदित्य अग्रवाल को बनाया गया है. कार्यकारिणी सदस्य में अजय सिन्हा, अमित गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, अनन्त कृष्णा, अनिल तुलस्यान, दीपक कुमार, अनुराग अग्रवाल, हितेश जे ठक्कर, हिमांशु अग्रवाल, माला राय, राजीव गोयल, प्रमोद अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राकेश कुमार, सतीश सिंह, सुमंतो गुप्ता, तरुण अग्रवाल, विकास राजगढ़िया, रवि बरनवाल, जतिन चंद्र, राजीव रंजन, कमलेश यादव, विकास चौधरी, राकेश साहू, मोहम्मद वकील अंसारी, अनिल बर्नवाल, सुमित खेतान, श्यामल दास, सौरभ कुमार, दिलीप कुमार, वीरेंद्र अग्रवाल, संजय बरनवाल, मुकेश पांडेय, ओम प्रकाश शर्मा, रंजन गुप्ता, लकी कांत बिष्ट, रणधीर सिंह, विकास सरकार, राकेश कुमार, आशीष चटर्जी को शामिल किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version