धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले के न्यू जगजीवन नगर सरायढेला निवासी जमीन कारोबारी रवि रंजन वर्मा ने सोमवार को धनबाद सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ता परिमल आचार्या पर हमला कर दिया. इसमें अधिवक्ता घायल हो गये. इसकी जानकारी मिलते ही कोर्ट के बाकी अधिवक्ता काफी आक्रोशित हो गये. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने रवि रंजन को हिरासत में लेकर हाजत में बंद कर दिया. अधिवक्ता इतने आक्रोशित हो गये कि रवि रंजन को हाजत से निकालने की मांग करने लगे. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने घटना की सूचना सिटी एसपी को दी. थोड़ी ही देर में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, धनबाद थाना प्रभारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर अधिवक्ताओं को समझा बुझाकर वहां से हटाया.
संबंधित खबर
और खबरें