Dhanbad News: धनबाद क्लब चुनाव : सभी 18 दावेदार स्क्रूटनी में पास, नाम वापसी की अंतिम तिथि आज
धनबाद क्लब का चुनाव इस बार भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस चुनाव में कोयलांचल के नामचीन बिजनेसमैन गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं. क्लब में पार्टियों का दौर शुरू हो गया है.
By ASHOK KUMAR | June 10, 2025 2:06 AM
धनबाद.
धनबाद क्लब का चुनाव इस बार भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस चुनाव में कोयलांचल के नामचीन बिजनेसमैन गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं. सोमवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी हुई, जिसमें सभी 18 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध मिले. मंगलवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि है, इसपर सभी की नजरें टिकी हैं. वरीय उपाध्यक्ष पद पर एक दावेदार द्वारा नाम वापस लेने की चर्चा जोरों पर है. यदि ऐसा हुआ, तो इस पद पर सीधा मुकाबला तय माना जा रहा है. इसी तरह एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पद को लेकर भी गहन मंथन चल रहा है.
क्लब में चुनावी रंग और जाम का संग
एजीएम में उठेगा वित्तीय अनियमितता का मुद्दा
धनबाद क्लब की वार्षिक आमसभा (एजीएम) 15 जून को प्रस्तावित है. एजीएम के बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. आमसभा में 61 लाख 47 हजार 18 रुपये की कथित वित्तीय अनियमितता का मुद्दा गरमा सकता है. यह गड़बड़ी क्लब के 31 दिसंबर 2023 को आयोजित सालाना कार्यक्रम के दौरान सामने आयी थी, जिसकी पुष्टि ऑडिट रिपोर्ट में हुई है.
नाम वापसी के बाद प्रकाशित होगी उम्मीदवारों की अंतिम सूची
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .