Dhanbad Crime: धनबाद में बाइक सवार अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, गोली लगने से दो मजदूर घायल

Dhanbad Crime: धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार की रात अंडरपास निर्माण में लगे मजदूरों पर अंधाधुं‍ध फायरिंग कर दी. इसमें दो मजदूरों को गोली लगी है. दोनों घायल हो गए हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Guru Swarup Mishra | February 26, 2025 6:52 AM
an image

Dhanbad Crime: धनबाद, सुमन सिंह-धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र में महुदा कोल वाशरी से सटे मुरलीडीह रेलवे फाटक के समीप श्री तिरुपति बालाजी इंटरप्राइजेज द्वारा एलएचएस अंडरपास बनाया जा रहा है. मंगलवार की रात मजदूरों पर बाइक पर आए दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें दो मजदूरों को गोली लगी है. दोनों मजदूर घायल हो गए. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मजदूर बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं. इनके नाम लाला साहनी और झूलो चौधरी है. फायरिंग से इलाके में दहशत है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

घटनास्थल से एक मैगजीन और आठ खोखे बरामद


मजदूर लाला साहनी को एक गोली जांघ में लगी है जबकि एक पेट में लगी है. झूलो चौधरी की जांघ में एक गोली लगी है. दोनों मजदूरों को समुचित इलाज के लिए धनबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धनबाद की महुदा पुलिस ने घटनास्थल से एक मैगजीन और आठ खोखे बरामद किए हैं.

भोजन करने के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग


बिहार के छह लोग अंडरपास के निर्माण कार्य में लगे हैं. काम कर वे यहां रात का भोजन बनाकर खाना खाने बैठे थे. तभी रात लगभग 9 बजे बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. इसमें दो मजदूरों को गोली लगी. सभी चिल्लाते हुए जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. दोनों घायल भी उसी हालत में वहां से भागते हुए महुदा कोल वाशरी की ओर चले गए. इसके बाद घटना की जानकारी महुदा पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर महुदा इंस्पेक्टर ममता कुमारी और महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजकर छानबीन शुरू कर दी.

ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने मजदूरों से की पूछताछ


धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी भी सूचना मिलते घटनास्थल पहुंचे और मजदूरों से पूछताछ की. इस संबंध में ग्रामीण एसपी ने कहा कि यहां अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा मजदूरों पर फायरिंग की गयी है. ये जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें: JAC Paper Leak Case: झारखंड में ऐसे हुआ था मैट्रिक का पेपर लीक, मजदूर बनकर प्रश्न पत्र निकालनेवाले छह अरेस्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version