Dhanbad Crime: दहेज में कार के लिए हैवान बने ससुरालवाले, शादी के दो साल बाद मार डाला, पति और सास समेत चार अरेस्ट

Dhanbad Crime: धनबाद में शादी के दो साल बाद दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने पति और सास समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ससुर समेत दो को पुलिस तलाश रही है.

By Guru Swarup Mishra | January 8, 2025 7:40 PM
an image

Dhanbad Crime: धनबाद, अजय-धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के सिनीडीह से 38 वर्षीया महिला अपराजिता कुमारी का शव बुधवार को बरामद हुआ है. पुलिस ने राजगंज कतरी पुल से शव को बरामद किया. इस मामले में मृतका के पति नीरज कुमार झा, सास शोभा देवी, ननद बिनीता देवी और संगीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ससुर काशीनाथ झा और भगिनी सृष्टि कुमारी की तलाश की जा रही है. मृतका की मां गिरीश देवी ने कहा कि उनकी इकलौटी बेटी को ससुरालवालों ने दहेज के लिए मार डाला.

दहेज में कार के लिए करते थे प्रताड़ित-मृतका की मां


मृतका अपराजिता कुमारी पिछले 25 दिनों से लापता थी. उसका मायके बिहार के बेगूसराय जिले के शोखारा उच्च टोला में है. गिरीश देवी ने अपनी इकलौती पुत्री अपराजिता कुमारी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था, जबकि मृतका के पति नीरज झा ने पुलिस को गुमराह करने के लिए 15 दिसंबर को घर से लापता होने का थाने में सनहा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने महिला की खोजबीन शुरू कर दी थी.

दो साल पहले हुई थी शादी


मृतका का डेढ़ साल का बच्चा रहने और उसके लापता होने की सूचना पर पुलिस ने महिला के पति, सास और ननद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. उसके बाद मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली. पति ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि शव को झोले में रखकर उसने कतरी पुल के पास फेंक दिया था. इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतका के डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस ने नानी के हवाले कर दिया है. मृतका की मां गिरीश देवी ने कहा कि उनकी इकलौती पुत्री को ससुरालवाले दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार के लिए हमेशा प्रताड़ित करते थे. उनकी बेटी की शादी 13 मई 2022 में हुई थी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में एक वैज्ञानिक से 1.24 करोड़ की ठगी, साइबर अपराधियों ने ऐसे झांसा देकर लगाया चूना, बरतें ये सावधानी

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version