जिले में लगातार बढ़ रही गृहभेदन (घर में सेंधमारी ) की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए धनबाद पुलिस ने एक नया कदम उठाया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने गृहभेदन की घटनाओं के उद्भेदन को लेकर पहली बार स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया है. इस टीम में प्रशिक्षित पुलिस अधिकारियों और जवानों को शामिल किया गया है. इन्हें तकनीक और साइबर सहायता के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने की जिम्मेदारी दी गयी है. शुरुआती कार्रवाई में टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक दर्जन से अधिक अपराधियों को हिरासत में लिया है. इनमें कई पुराने अपराधी रह चुके हैं. इन सभी को पुलिस जीटी रोड के थाना में रख कर पूछताछ कर रही है. इनके पास से चोरी के काफी जेवर व अन्य सामान भी मिल चुके हैं. पुलिस अब इन लोगों के सहारे अन्य अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें