Dhanbad News : रामनवमी को लेकर भगवामय हुआ धनबाद, आज निकलेगा जुलूस
पूरे शहर में महावीरी पताके लहराते दिख रहे हैं. भक्तों व अखाड़ा दलों में पर्व को लेकर उत्साह है.
By NARENDRA KUMAR SINGH | April 6, 2025 1:47 AM
रविवार को रामनवमी है. रामनवमी को लेकर कोयलांचल भक्तिमय हो गया है. पूरे शहर में महावीरी पताके लहराते दिख रहे हैं. भक्तों व अखाड़ा दलों में पर्व को लेकर उत्साह है. पूरा शहर महावीर पताका से पट गया है. जगह-जगह अखाड़ा दलों के सदस्यों द्वारा करतब का प्रदर्शन किया जा रहा है. अखाड़ा जुलूस निकालने की तैयारी चल रही है. रामनवमी के 15 दिन पहले से अखाड़ा दलों द्वारा करतब दिखाने का अभ्यास शुरू कर दिया जाता है. तलवार, लाठी, भाला के साथ खिलाड़ी करतब दिखा रहे हैं.
शहर में निकलेगा जुलूस :
बाजार में खूब बिके पताके व बांस :
शहर में लहरायेगी 98 फीट की पताका :
रविवार को निकलने वाले जुलूस के दौरान इस साल शहर में 98 फीट की पताका लहरायेगी. हीरापुर पताका विक्रेता रामकुमार ने बताया कि इस साल सबसे बड़ा ध्वजा उनके पास 98 फीट की है. इसकी कीमत नौ हजार रुपये है. वहीं सामान्य महावीरी झंडे 25 रुपये से 400 रुपये तक बिक रहे हैं. 32 फीट के झंडा की कीमत 1600 रुपये और 65 फीट के झंडे की कीमत 3500 रुपये है. इसके अलावा पट्टा, चुनरी और भगवा गमछा की ज्यादा डिमांड है. साथ ही गेंदे के फूल की माला की बिक्री भी तेज है. खुदरा में 15 रुपये से 30 रुपये तक का माला उपलब्ध है. जय श्री राम, हिंदू, राम आदि लिखे ज्यादातर लाल व भगवा रंग के पताके की लोग खरीदारी कर रहे हैं.
लाइट से सज चुके हैं शहर के मंदिर
लाइट से सज चुके हैं शहर के मंदिर :
रामनवमी को लेकर शहर के मंदिरों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. इसके अलावा अखाड़ा दलों की ओर से चौक चौहारों को भी सजाया गया है. रणधीर वर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर को पूरी तरह से फूल व लाइट से सजा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .