झारखंड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जहां रोजाना 100 से अधिक ट्रेनों का होता है आवागमन

Dhanbad Junction : राज्य में कहीं बहुत बड़े तो कहीं बहुत छोटे रेलवे स्टेशन भी हैं. इनमें से कई स्टेशनों पर रोजाना लाखों लोगों का आवागमन होता रहता है, तो वहीं कई स्टेशनों पर दिनभर में कुछ गिने-चुने यात्री ही आते हैं. क्या आपको पता है झारखंड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन-सा है?

By Dipali Kumari | May 6, 2025 2:38 PM
an image

Dhanbad Junction : झारखंड में रोजाना लाखों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य के लगभग सभी जिलों में रेलवे स्टेशन भी बनाये गए हैं. राज्य में कहीं बहुत बड़े तो कहीं बहुत छोटे रेलवे स्टेशन भी हैं. इनमें से कई स्टेशनों पर रोजाना लाखों लोगों का आवागमन होता रहता है, तो वहीं कई स्टेशनों पर दिनभर में कुछ गिने-चुने यात्री ही आते हैं. क्या आपको पता है झारखंड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन-सा है? अगर नहीं, तो आज हम आपको राज्य के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं.

धनबाद जंक्शन है झारखंड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

झारखंड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन धनबाद जंक्शन है. धनबाद जिले के इस स्टेशन पर रोजाना 100 से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है. यह स्टेशन रोजाना लाखों यात्रियों को संभालता है. धनबाद जंक्शन पर 9 प्लेटफार्म बने हुए हैं. इस स्टेशन पर कुल 12 पटरियां हैं, जिन पर रोजाना 100 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं. धनबाद जंक्शन व्यस्तम और सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है धनबाद जंक्शन

धनबाद जंक्शन सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी ने 1984 में धनबाद के रास्ते कतरासगढ़ तक अपनी रेल लाइन का विस्तार किया था. पहले जब रांची और आसपास के इलाकों से बहुत कम ट्रेनें थीं, तब धनबाद के साथ-साथ टाटानगर रेलवे स्टेशन पूरे झारखंड राज्य के मुख्य रेलवे स्टेशनों के रूप में सेवारत था.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार रिम्स निदेशक को पद से हटाए जाने के आदेश को लेगी वापस, हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश

रांची पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष, पार्टी ने कहा- संविधान बचाने का संकल्प लिये आये खरगे

रांची के मनातू डैम से एनडीआरएफ ने निकाला युवक का शव, डूबने से गई जान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version