यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए एक और स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी गयी है. यह ट्रेन भी धनबाद- कतरासगढ़- चन्द्रपुरा- बोकारो थर्मल- रांची रोड- पतरातू- खलारी- लातेहार- डाल्टनगंज- गढ़वा रोड- रेणुकूट- ओबरा डैम- सिंगरौली के रास्ते चलायी जायेगी. इसकी बुकिंग शुरू होने वाली है. धनबाद और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य गाड़ी संख्या 03327/ 28 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनस- धनबाद स्पेशल ट्रेन चलेगी. 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को गाड़ी संख्या 03327 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल धनबाद से 08:00 बजे खुलकर रविवार को 05:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को गाड़ी संख्या 03328 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- धनबाद स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 08:00 बजे खुलकर मंगलवार को सुबह 08:40 बजे धनबाद पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के छह कोच, शयनयान श्रेणी के छह कोच, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के चार, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के दो एवं द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का दो कोच रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें