मेडिकल वेस्ट खुले में फेंकने के मामले को लेकर शनिवार को नगर निगम ने सरायढेला थाना मोड़ स्थित शक्ति मार्केट में संचालित जेननेक्स्ट पैथोलॉजी केंद्र पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. केंद्र से निकला मेडिकल वेस्ट खुले में फेंकने की शिकायत पर शनिवार को नगर निगम की टीम औचक निरीक्षण करने सरायढेला पहुंची. निगम को शिकायत मिली थी कि पैथोलॉजी केंद्र के पीछे डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित रखे गये डस्टबिन में मेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा है. टीम ने सबूत के तौर पर कई सैंपलों को कलेक्ट कर लिया. बाद में केंद्र पहुंच 10 हजार रुपये का जुर्माना संबंधित नोटिस संचालक को सौंपा गया.
संबंधित खबर
और खबरें