जमीन विवाद में सगे बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत की नींद सुलाया, साबल से मारकर की हत्या

Murder in Dhanbad: धनबाद के निरसा बाजार के गांगपुर गांव में एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी. हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. आरोपी ने मृतक के सिर पर साबल से वार किया. मृतक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देते ही आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया.

By Rupali Das | June 22, 2025 8:30 AM
an image

Murder in Dhanbad: धनबाद के निरसा बाजार में शनिवार को बड़े भाई ने छोटे भाई की साबल से मारकर हत्या कर दी. हत्या जमीन विवाद में की गयी है. जानकारी के अनुसार, एमपीएल ओपी क्षेत्र के गांगपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर सगे बड़े भाई ने लोहे के साबल से मारकर छोटे भाई को मौत की नींद सुला दिया. मृतक की पहचान 40 वर्षीय प्रशांत माजी के रूप में हुई है. प्रशांत की हत्या का आरोप उसके बड़े भाई हरमन उर्फ हरमू माजी पर लगा है. घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौक पर जुट गए.

पुस्तैनी जमीन को लेकर विवाद

बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच पुस्तैनी जमीन, खेत और घर को लेकर सुबह अचानक विवाद होने लगा. इस दौरान बात इतनी बढ़ गयी कि तू तू मैं मैं से लेकर गाली-गलौज तक पहुंच गई. इसी दौरान आरोपित बड़े भाई हरमू ने लोहे का सबल निकालकर अपने छोटे भाई प्रशांत के सर के पीछे जोरदार वार किया. इसके बाद प्रशांत का काफी मात्रा में खून बहने लगी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आरोपी फरार

वहीं, घटना के तुरंत बाद आरोपित हरमू वहां से भाग खड़ा हुआ. प्रशांत अपने घर के बगल में पोल्ट्री मुर्गेका दुकान चलाता था. जबकि बड़ा भाई हरमन एमपीएल में काम करता था. मामले की सूचना पाकर एसडीपीओ रजत मानिक बाखला, निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, एमपीएल ओपी प्रभारी सुमन कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

हत्या का कारण क्या बताया

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने कहा कि मृतक तीन भाई था- हरमू माजी, प्रशांत माजी और शान्तो माजी. दो साल पहले इनके पिता के देहांत के बाद दो भाई हरमन और प्रशांत अलग-अलग घर में अपने परिवार के साथ रहते थे. छोटा भाई शान्तो बाहर कहीं काम करते है. जबकि मंझला भाई यानी मृतक प्रशांत माजी गांव में ही अपने पैतृक जमीन पर एक कमरा का निर्माण कर उसमें मुर्गा दुकान चलाया करता था. इसपर बड़े भाई हरमन माजी का नजर थी. इसी से विवाद शुरू हुआ, जो हत्या का कारण बना.

इसे भी पढ़ें 22 जून को कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से भी महंगा एलपीजी सिलेंडर झारखंड में, जानें आपको आज कितने में मिलेगा रसोई गैस

ग्रामीणों ने बताया…

इस संबंध में ग्रामीणों ने यह भी कहा कि आज सुबह मुर्गा दुकान के पास दोनों भाइयों के बीच कुछ कहासुनी हुई. इसी दौरान हरमन माजी ने साबल से प्रशांत के सिर पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हरमन माजी ने भागते वक्त साबल को झाड़ी में फेंक दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एमपीएल ओपी प्रभारी सुमन कुमारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इधर, निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मानिक बाखला,निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. रजत बाखला ने बताया कि हत्या में प्रयोग किया गया साबल बरामद कर लिया गया है. आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की करवाई करेगी. पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें Monsoon Rain in Jharkhand: झारखंड में झूम के बरसा मानसून, 229.1 मिमी हुई वर्षा, सामान्य से 126% अधिक

मृतक की पत्नी का बुरा हाल

वहीं, मृतक की पत्नी पूजा माजी का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने प्रशासन से अपने पति के हत्यारे जेठ को फांसी की सजा देने की मांग की है. मृतक प्रशांत माजी के पीछे उनके पत्नी पूजा माजी के अलावा दो छोटे छोटे बच्चे हैं. उन लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें

छह जुलाई को घुरती रथ और मुहर्रम, पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के लिए दिये दिशा-निर्देश

बिरहोर जनजाति की पहली ग्रेजुएट बिटिया बनी रश्मि, जानें कैसे खींचा देश का ध्यान

मिलिए, बसंती ऑटो वाली से, मुंबई की बाला रांची की सड़क पर भरती है फर्राटा

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version