Dhanbad New Traffic System: धनबाद में आज से नयी ट्रैफिक व्यवस्था, वन-वे हुआ बैंकमोड़ फ्लाईओवर

Dhanbad New Traffic System: धनबाद का बैंकमोड़ फ्लाईओवर आज सुबह से वन-वे हो जाएगा. भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लग जाएगी. वाहन सिर्फ बैंकमोड़ से श्रमिक चौक आएंगे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. वैकल्पिक रूट के लिए जगह-जगह फ्लैक्स और होर्डिंग लगाए गए हैं. श्रमिक चौक से बैंकमोड़ की ओर जाने के क्रम में फ्लाईओवर के बाएं भाग की मरम्मत होगी.

By Guru Swarup Mishra | May 13, 2025 5:15 AM
an image

Dhanbad New Traffic System: धनबाद-बैंकमोड़ रेलवे ओवर ब्रिज की मरम्मत मंगलवार से शुरू होगी. पहले चरण में श्रमिक चौक से बैंकमोड़ की ओर जाने के क्रम में रेलवे ओवरब्रिज के बाएं भाग की मरम्मत होगी. इसे लेकर मंगलवार की सुबह दस बजे से बैंकमोड़ फ्लाईओवर (रेलवे ओवर ब्रिज) वन-वे हो जायेगा. प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. रूट के लिए जगह-जगह फ्लैक्स व होर्डिंग लगाये गये हैं. बैंकमोड़ से श्रमिक चौक आनेवाले वाहन ही फ्लाइओवर होकर जायेंगे. फ्लाईओवर पर बड़े मालवाहक व यात्री बस का आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा. हालांकि बैंकमोड़ से आनेवाली स्कूल बसों को फ्लाइओवर से आने की अनुमति दी गयी है, जबकि स्कूलों बसों की वापसी बरमसिया, मनईटांड़, हावड़ा मोटर्स, धनसार होते हुए बैंक मोड़ होगी. 13 मई से अगले आदेश तक फ्लाईओवर पर वन वे व्यवस्था रहेगी.

आज से शहर में नयी ट्रैफिक व्यवस्था


पूजा टॉकिज, श्रमिक चौक, सुभाष चौक होते हुए बैंकमोड़ की ओर जाने वाले वाहन रेलवे ओवर ब्रीज से न होकर रणधीर वर्मा चौक, हीरापुर, बरमसिया पुल, हावड़ा मोटर्स, धनसार चौक होते हुए बैंकमोड़ जायेंगे.

  • बरमसिया की तरफ से रणधीर वर्मा चौक की तरफ जाने वाले वाहन पंपू तालाब, जीआरपी कैंप, मजार रोड डीआरएम चौक होते हुए रणधीर वर्मा चौक जायेंगे.
  • बरटांड़ से बैंकमोड़ होते हुए बोकारो की ओर जाने वाली बसें. अब सिटी सेंटर, मेमको मोड़ होकर जायेंगी.
  • बोकारो की तरफ से आने वाले भारी वाहन महुदा-पुटकी की मार्ग से न आकर कतरास की रास्ते से धनबाद आयेंगे.
  • बैंकमोड़ की तरफ से स्कूल बसें फ्लाइओवर होकर श्रमिक चौक जा सकेंगी. वापसी में हीरापुर, बरमसिया होकर बस बैंकमोड़ जोयगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में किसानों को 72 घंटे में मिलने हैं धान के पैसे, 45 दिनों बाद भी फूटी कौड़ी नहीं, ऑफिस का चक्कर काट रहे अन्नदाता

नयी ट्रैफिक व्यवस्था से इन जगहों पर हो सकती है परेशानी

एफसीआइ गोदाम के पास सड़क पर ही ट्रक खड़े किये जाते हैं. इसके अलावा झारखंड मैदान मोड़ के पास ठेला-खोमचा लगने से आवागमन में परेशानी हो सकती है. साथ ही डीएवी के बगल वाली सड़क पर सब्जियों की बिक्री की जाती है. इसके अलावा बरमसिया फ्लाइओवर पर ट्रैफिक लोड बढ़ने से परेशानी हो सकती है.

नयी ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें धनबादवासी-ट्रैफिक डीएसपी

ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि मंगलवार से रेलवे ओवर ब्रिज की मरम्मत शुरू हो रही है. सुबह 10 बजे से फ्लाइओवर वन वे हो जायेगी. ट्रैफिक रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. इसके लिए जगह-जगह फ्लैक्स व होर्डिंग लगाये गये हैं. अगर ट्रैफिक में कहीं समस्या होगी, तो उसे सुधार करने का प्रयास किया जयेगा. धनबादवासियों से अपील है कि नयी ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें.

फ्लाईओवर पर 24 घंटे होगा काम- कार्यपालक अभियंता

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि फ्लाईओवर पर 24 घंटे काम होगा. पहले चरण में रेलवे ओवर ब्रिज पर श्रमिक चौक से बैंकमोड़ की ओर जाने के क्रम में बायें भाग की मरम्मत होगी. फ्लाइओवर पर जितने कंक्रीट हैं, उसे हटाया जायेगा. फिर छड़ देकर बिटूमिनस डाला जायेगा. ज्वाइंट को भी खोला जायेगा. उसकी जगह नया ज्वाइंट दिया जायेगा. इस काम में कम से कम 30 दिनों तक का समय लगेगा. बायें तरफ 15 दिन और दायें तरफ 15 दिन मरम्मत का काम होगा. दूसरे फेज में फ्लाईओवर को उठाया जायेगा और बेयरिंग बदली जाएगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में भी है ‘रावण की नगरी’, रामायण काल से अलग कलाकारों का है गांव, इनका झूमर देखने उमड़ती है भीड़

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version