Dhanbad News: सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट से आहत 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड

Dhanbad News: धनबाद में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट से आहत होकर एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. किशोर डीएवी कुसुंडा की दसवीं कक्षा में पढ़ता था और सरायढेला कोचाकुल्ही का रहने वाला था. किशोर के पिता ने मोहल्ले के 8 युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है. न्याय की मांग को लेकर परिजन शव के साथ एसएनएमएमसीएच में प्रदर्शन कर रहे हैं.

By Jaya Bharti | February 17, 2024 9:07 AM
an image

Dhanbad News: सरस्वती पूजा मूर्ति के विसर्जन में मारपीट से आहत होकर डीएवी कुसुंडा के दसवीं के छात्र राजकुमार दास ने अपने घर में जाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार की रात की है. राजकुमार दास सरायढेला कोचाकुल्ही स्थित अपने घर के पास आयोजित सरस्वती पूजा के प्रतिमा विसर्जन के लिए निकला था. रात के करीब 10.30 बजे उसके साथ मोहल्ले के कुछ युवकों ने मारपीट की. मृतक के पिता किशोर कुमार दास ने बताया कि मोहल्ले के समक्ष उनके बेटे के साथ हुई मारपीट की घटना से वह काफी प्रताड़ित महसूस कर रहा था. घर लौटने के बाद वह अपने कमरे में चला गया, फिर उसने दरवाजा बंद कर लिया. परिजन जब उसे खाना खाने के लिए बुलाने गए, तो राजकुमार को मृत पाया. आनन फानन में परिजन ने उसे एसएनएमएमसीएच ले गए, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन न्याय की मांग को लेकर छात्र के शव के साथ एसएनएमएमसीएच में प्रदर्शन कर रहे हैं.

पहले भी छात्र के साथ हो चुकी थी मारपीट की घटना

मृतक छात्र राजकुमार दास के पिता किशोर कुमार दास ने बताया कि पहले भी मोहल्ले के कुछ युवकों द्वारा उनके बेटे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान शुक्रवार को किस बात पर मारपीट शुरू हुई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

आठ से ज्यादा युवकों पर बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप

मृतक छात्र राजकुमार दास के पिता किशोर कुमार दास ने मोहल्ले के 8 से ज्यादा युवकों पर उनके बेटे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मोहल्ले के विश्वजीत महतो, रमेश महतो, सोनू कर्मकार, मोनू कर्मकार, करण महतो, मनीष महतो, गोलू सिंह, आकाश शर्मा समेत अन्य युवकों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version