धनबाद के जोगता साइडिंग में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी हाइवा
Dhanbad News : जोगता साइडिंग में आज मंगलवार को एक हाइवा 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे से बाद मौके पर हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि हादसे के वक्त चालक गाड़ी में नहीं था. इस कारण चालक को कोई चोट नहीं लगी. चालक पूरी तरह से सुरक्षित है.
By Dipali Kumari | April 29, 2025 5:47 PM
धनबाद, सुमन सिंह : धनबाद जिले के सिजुआ स्थित बीसीसीएल एरिया-4 जोगता साइडिंग में आज मंगलवार को एक हाइवा 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे से बाद मौके पर हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि हादसे के वक्त चालक गाड़ी में नहीं था, जिससे चालक सुरक्षित बच गया.
बाल-बाल बचा चालक
जानकारी के अनुसार हाइवा चालक (BR02GC 5127) जोगता साइडिंग में कोयला गिराने के बाद गाड़ी खड़ा कर नीचे उतर गया था. इसी दौरान हल्की ढलान होने के कारण कुछ ही देर में गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त चालक गाड़ी में नहीं था. इस कारण चालक को कोई चोट नहीं लगी. चालक पूरी तरह से सुरक्षित है. हादसे से बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने ही बड़ी मशीनों की सहायता से हाइवा को खाई से बाहर निकाला.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .