Dhanbad News: एक साथ उठी दो चेचेरे भाइयों की अर्थी, गम में डूबी कांड्रा बस्ती

Dhanbad News: धनबाद के सिंदरी के मोहलबनी में स्नान के दौरान रविवार को दामोदर में डूबे दो चचेरे भाइयों का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही पूरा गांव रो पड़ा. 14 मई को अविनाश मल्लिक की बहन निशा मल्लिक की शादी कुमारधुबी में हुई थी. आंगन में डोली सजी थी, फिर उसी आंगन में अर्थी सजी. निशा बार-बार बेहोश हो जा रही थी. उसके बाद निशा को धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By Mithilesh Jha | June 2, 2025 10:03 PM
feature

Dhanbad News: धनबाद के सिंदरी के मोहलबनी में स्नान के दौरान रविवार को दामोदर में डूबे दो चचेरे भाइयों का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही पूरा गांव रो पड़ा. अविनाश मल्लिक उर्फ राहुल मल्लिक (22) और शिवम मल्लिक (18) का शव पोस्टमार्टम के बाद कांड्रा के चुकरीपाड़ा स्थित उनके घर पहुंचते ही लोग रो पड़े. सैकड़ों लोग शव देखने के लिए उसके घर पहुंचे. कुछ ही क्षण में दोनों भाइयों का शव एक साथ दामोदर नदी के कांड्रा श्मशान घाट पर ले जाया गया. मृतकों के बडे पापा देवचंद मल्लिक ने दोनों भाइयों राहुल और शिवम को मुखाग्नि दी.

19 दिन पहले ब्याही अविनाश की बहन बेहोश, अस्पताल में भर्ती

14 मई को अविनाश मल्लिक की बहन निशा मल्लिक की शादी कुमारधुबी में हुई थी. आंगन में डोली सजी थी, फिर उसी आंगन में अर्थी सजी. निशा बार-बार बेहोश हो जा रही थी. उसके बाद निशा को धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

माता-पिता पड़े थे बेसुध

घर में शव को देखने के बाद मृतक के माता-पिता बेसुध पड़े थे. स्थानीय लोगो ने कहा कि मल्लिक परिवार के ऊपर आपदा टूट पड़ा है. बचपन से दोनों बच्चे एक साथ रहते थे और एक साथ ही भगवान के पास चले.

इसे भी पढ़ें

झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

बाबूलाल मरांडी और उनके परिवार को हेमंत सोरेन सरकार से जान का खतरा!

खतरे में थी पटना से रांची आ रहे 180 यात्रियों की जान, आसमान में विमान से टकराया पक्षी

जमशेदपुर के कदमा में हथियार सप्लाई करने आये शाहरुख खान समेत 3 गिरफ्तार, 2 हथियार बरामद

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version