बीसीसीएल ब्लॉक दो एबीओसीपी माइंस की विभिन्न यूनिट से सेवानिवृत्त हुए पांच कर्मियों को क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को विदाई दी गयी. सेवानिवृत्त कर्मियों को अपर महाप्रबंधक कुमार रंजीव एवं क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक अनिल कुमार ने सम्मानित किया. सेवानिवृत्त होने वालों में घनश्याम सिंह, तेयरुन बीबी, मो निजामुद्दीन अंसारी, बलराम महतो एवं रामशंकर नोनिया शामिल हैं. मौके पर सीएमओ डॉ अनामिका कुमारी, कार्मिक प्रबंधक अजय सिंह यादव, सहायक कार्मिक प्रबंधक सुश्री स्नेहा, विजय कुमार रजक, विपिन झा, किशोर महतो, अमन कुमार आदि थे. टुंडी अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक जीतलाल मुर्मू बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये. उनकी सेवानिवृत्ति पर टुंडी सीओ जीतेन्द्र प्रसाद ने निर्विवाद कार्यकाल की प्रशंसा की. मौके पर अंचल निरीक्षक इजहार खान, ओम प्रकाश गुप्ता, शहाबुद्दीन अंसारी, इजराइल अंसारी, भुवनेश्वर प्रसाद, नजीर पंकज कुमार, अमीन मेघलाल महतो, बैजू यादव, करण रजवार, अजीत किस्कु, शहजाद अंसारी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें