Dhanbad News: 12 मई की सुबह अपनी पत्नी से बात की थी रामबाबू ने

Dhanbad News: बोर्डर पर तैनात शहीद जवान रामबाबू के ससुराल डिगवाडीह में गम का माहौल

By MAYANK TIWARI | May 14, 2025 11:31 PM
an image

Dhanbad News: बोर्डर पर तैनात शहीद जवान रामबाबू के ससुराल डिगवाडीह में गम का माहौल धनबाद के दामाद रामबाबू सिंह के पाकिस्तान की सीमा पर शहीद हो जाने से झरिया उनकी ससुराल में गम का माहौल है. जियलगोड़ा स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के समीप रहने वाले सुभाषचंद्र शर्मा की पुत्री अंजलि का विवाह रामबाबू सिंह से 14 दिसंबर 2024 को हुआ था. अंजलि की छोटी बहन कुमारी शीतल ने बताया कि 12 मई को जीजाजी से दीदी की दिन के करीब नौ बजे से 10 बजे के बीच बात हुई थी. जीजाजी बहुत अच्छे थे, वह हमें बड़े भाई जैसा प्यार देते थे. हमलोग जीजाजी नहीं, भैया कह कर पुकारते थे. सरकार हमारे जीजाजी का बदला पाकिस्तान से ले. घटना की सूचना पर झरिया से अंजलि की नानी मंजु देवी जियलगोड़ा पहुंची. यहां शहीद की साली शीतल, स्नेहा कुमारी, आस्था शर्मा व नानी मंजु देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. सूचना सुनकर आस-पड़ोस की महिलाएं पहुंचीं और उन्हें ढाढ़स बंधाने में लगी हुई थी. पत्नी के नाना ने कहा : दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर शहीद हुए हैं दामाद, गर्व की है बात अंजलि झरिया गोलघर निवासी स्व.लक्ष्मण शर्मा की नतिनी है. वह चार बहनों में सबसे बड़ी है. लक्ष्मण शर्मा के छोटे भाई सुरेश शर्मा बताते हैं कि दामाद सुभाषचंद्र शर्मा का जियलगोड़ा में दुकान है. पांच माह पहले ही नतिनी अंजली की शादी हुई थी. इस घटना से पूरा परिवार गमगीन है. अंजली के पिता सुभाष चंद्र शर्मा पटना गये हुए हैं. अंजलि की तीन और बहनों को देखने पत्नी को जियगोड़ा भेजे हैं. कहा कि अपनों का चला जाना दुखद बात तो है, लेकिन दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर शहीद हुए हैं दामाद, इससे गर्व महसूस होोता है. आगे कहते हैं कि बस दुख इस बात की है कि अभी अंजली गर्भ से है. इस हालात में पति का खो जाना उसके लिए काफी दुखद है. अभी अंजलि अपने माता-पिता के साथ पटना गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version