मेडिकल बोर्ड के गलत रिपोर्ट के कारण ही सीमा कुमारी को काम से बैठाया गया. इसके खिलाफ पूरे बीसीसीएल में जोरदार आंदोलन होगा. 25 अप्रैल से लोदना क्षेत्र व बस्ताकोला क्षेत्र में होने वाली ट्रांसपोर्टिंग डिस्पैच ठप आंदोलन में हमारे संगठन का पूर्ण समर्थन रहेगा. उक्त बातें सिमेवा के केंद्रीय महामंत्री सुरेंद्र सिंह ने केओसीपी कार्यालय के समीप काम से बैठायी गयी सीमा कुमारी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि यह सब एक साजिश के तहत हो रहा है. इसमें प्रबंधन के लोग भी शामिल है. सभी लोग एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ें, तभी जीत होगी. महामंत्री बुद्धू यादव ने कहा कि आंदोलन को और तेज करना होगा. शुक्रवार को मेडिकल अधिकारी का पुतला दहन किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें