Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News : एसएसपी ने किया धनबाद कोर्ट का निरीक्षण, बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था

Dhanbad News : एसएसपी ने किया धनबाद कोर्ट का निरीक्षण, बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था

0
Dhanbad News : एसएसपी ने किया धनबाद कोर्ट का निरीक्षण, बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था

धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन मंगलवार को धनबाद व्यवहार न्यायालय पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने न्यायालय परिसर, कोर्ट हाजत, कोर्ट परिसर से जेल की ओर जाने वाली सड़क, न्यायालय परिसर के इंट्री व निकासी गेट, चहारदीवारी की ऊंचाई आदि का जायजा लिया. इस दौरान कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को कोर्ट परिसर में बने दोनों वॉच टॉवर से कड़ी निगरानी रखने को कहा.

एडवांस स्कैनर व मेटल डिटेक्टर लगेंगे

एसएसपी ने कहा कि कोर्ट परिसर की सुरक्षा के लिए वहां करीब 90 जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अतिरिक्त 160 सीसीटीवी कैमरों से सभी दिशाओं में निगरानी रखी जा रही है. कोर्ट में हर आने-जाने वालों की सघन तलाशी के लिए जल्द ही एडवांस स्कैनर और मेटल डिटेक्टर लगाये जायेंगे. इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट परिसर में जाने वाले कुछ रास्तों को बंद किया गया है. जबकि आने-जाने के लिए चिह्नित मार्गों पर सुरक्षाबल की तैनाती की गयी है. किसी भी अंजान व्यक्ति के परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. परिसर में जाने के लिए लोगों को अपनी पहचान बताते हुए सुरक्षा घेरे से होकर गुजरना होगा. कोर्ट परिसर में प्रवेश के दौरान वकील के साथ होने पर लोगों को सहूलियत होगी.

हटेगा अतिक्रमण, नो पार्किंग जोन घोषित होगा

कोर्ट परिसर के आसपास रास्ते पर अतिक्रमण कर दुकान चलाने वालों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से एसएसपी ने कुछ दुकानों को हटाने का निर्देश दिया है. वहीं कचहरी रोड में होटल रत्न विहार से रणधीर वर्मा चौक तक नो पार्किंग जोन घोषित कर सड़क किनारे वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.

सुरक्षा की दृष्टि की गया गेट बंद

बार एसोसिएशन परिसर से निकलने वाले एक गेट को एएसएसपी ने सुरक्षा के लिहाज से बंद करने का निर्देश दिया. अधिवक्ताओं को अपनी गाड़ी में गेट पास लगाने को कहा है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा उनका मुख्य उद्देश्य है. कोई अपराधी अधिवक्ता के वेश में कोर्ट परिसर अथवा बार परिसर में अवांछित सामग्री लेकर घुस न जाये इसके लिए बार एसोसिएशन को गेट पास जारी करने को कहा गया है. अधिवक्ता व सिविल कोर्ट कर्मचारी अपनी गाड़ी पर गेट पास लगाकर रखें. निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी सुमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version