Dhanbad news: वर्किंग वीमेंस हॉस्टल की महिलाओं ने लगाये कई आरोप
Dhanbad news: अधीक्षक ने गलत बताया
By MANOJ KUMAR | June 6, 2025 3:04 AM
मिश्रित भवन के पीछे 22 साल से संचालित कामकाजी महिला छात्रावास में मंगलवार को सुरक्षाकर्मी व महिला के बीच हुई हाथापाई मामले में छात्रावास में रहनेवाली कामकाजी महिलाओं ने जहां हाॅस्टल अधीक्षक पर कई आरोप लगाये हैं, वहीं अधीक्षक का कहना है कि छात्रावास में महिलाएं दस साल से बिना किराया दिये रह रही हैं. यहां तक की मेस चार्ज देने में परेशान करती हैं. इसलिए मेस बंद कर दिया गया है.
गलत हैं महिलाओं के आरोप
छात्रावास की महिलाओं का आरोप गलत है. यहां दस दस सालों से कई महिलाएं बिना शुल्क दिये रह रही हैं. ऐसी पांच महिलाओं को हॉस्टल खाली करने का नोटिस भेजा गया है. मंगलवार को उषा टुडू ने सुरक्षाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया. सुरक्षा कर्मी ने धनबाद थाना में लिखित आवेदन दिया है. उसे भी हॉस्टल खाली करने का नोटिस दिया गया है. महिलाएं खाना खाने के बाद मेस चार्ज देने में परेशान करती थी.
संचिता भगत,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .