Dhanbad News: धनबाद में चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो अरेस्ट, सोना-चांदी के जेवर बरामद

Dhanbad News: धनबाद पुलिस को चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोर गिरोह के भंडाफोड़ किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एलईडी टीवी, सोना-चांदी के जेवर समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार चोरों में मुमताज अंसारी (19 वर्ष)और मुस्ताक अंसारी (19 वर्ष) शामिल हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

By Guru Swarup Mishra | July 21, 2025 8:21 PM
an image

Dhanbad News: धनबाद-धनबाद पुलिस ने रविवार की रात जयनगर की ओर से आ रहे दो संदिग्ध युवकों को गुप्त सूचना के आधार पर बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में पकड़ा. उनके पास से चोरी में प्रयुक्त औजारों के साथ महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान और जेवर भी बरामद किये गये. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

सोना-चांदी के जेवर बरामद


धनबाद के सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक लाल रंग की बाइक पर बैट्री व काला बैग लेकर जयनगर की ओर से आ रहे हैं. इसके बाद बरवाअड्डा थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने संभारी चौक पर एंटी क्राइम चेकिंग लगाकर उस बाइक को रोका और दोनों युवकों को पकड़ लिया. उनके पास से होंडा एसपी साइन 125 बाइक (जेएच 10 सीई 7047) को बरामद किया. वहीं तलाशी में दो मोबाइल, एक इलेक्ट्रो नोड कंपनी की बैटरी, एक काले बैग में दो पलाश, स्लाई रिंच, संड़सी, स्टील की कांटी उखाड़ने का औजार व पेचकस बरामद किया गया. दो एलइडी टीवी और सोना-चांदी के जेवर बरामद हुए. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गिरिडीह जिला के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के मनकडीहा निवासी मुमताज अंसारी (19 वर्ष) व मुस्ताक अंसारी (19 वर्ष) के रूप में हुई.

पूछताछ में दोनों ने कबूला जुर्म


सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो बंद घरों व दुकानों को चिह्नित कर वहां चोरी करते हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपियों के बयान के आधार पर पूर्व में की गई चोरी का माल भी बरामद हुआ. मौके पर डीएसपी शंकर कामती, बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत व भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार आदि उपस्थित थे.

टीम में ये थे शामिल


छापेमारी टीम में बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत, भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार, अनुसंधानकर्ता रॉबिन्सन मुंडरी, बरवाअड्डा थाना के अजय महतो, विजय कुजूर आदि शामिल थे. सिटी एसपी ने आम जनता से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: ‘सांसदों और विधायकों को एके रॉय से सीखने की जरूरत’, भाकपा माले ने पुण्यतिथि पर ‘सियासत के संत’ को दी श्रद्धांजलि

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version