Dhanbad News : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) इजे एरिया के मजदूरों की छह सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को एकीकृत भौंरा नॉर्थ साउथ कोलियरी कार्यालय में प्रदर्शन किया. मांगों में प्रत्येक माह मजदूरों को वेतन पर्ची देने, पानी-बिजली की समस्या दूर करने, श्रम कानून वापस लेने, निजीकरण बंद करने, कमर्शियल माइनिंग बंद करने, मेडिकल अनफिट 9.4.0 को चालू करने आदि शामिल है. बाद में सहायक प्रबंधक निताई मंडल को मांग पत्र सौंपा. मौके पर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष उदय प्रसाद साहू, सचिव सन्यासी नायक, धनंजय कुमार, रामकिशोर प्रसाद, अमिरक भगत, रामचंद्र प्रसाद नोनिया, नंददेव साव, पोखन साव, धनेश्वर रवानी, एस नारायण पासवान, महादेव उरांग, महादेव मुर्मू, मिहिर दास, संतोष गोराई, प्रवीण चौधरी, उपेंद्र साव, अंजु देवी, अनिता देवी, पानी मांझी, सुबोल कालिंदी, तपस्वी बाउरी, बोदी मांझी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें