Dhanbad News : वार्ता के बाद पाथरडीह मोनेट का कार्य हुआ चालू

Dhanbad News: प्लांट बंद होने से मज़दूरों ने हंगामा किया. उसके बाद सभी अधिकारी व कर्मियों ने प्लांट खाली कर दिया.

By MANOJ KUMAR | April 30, 2025 11:38 PM
feature

बीसीसीएल की पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील लिमिटेड (मोनेट) में जनता श्रमिक संघ के बैनर तले स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने को लेकर चल रहे अनिश्चिकालीन चक्का जाम तीसरे दिन बुधवार को सकारात्मक वार्ता के बाद समाप्त हो गया. इससे पहले आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन किया. प्लांट बंद होने से मज़दूरों ने हंगामा किया. उसके बाद सभी अधिकारी व कर्मियों ने प्लांट खाली कर दिया. इधर स्थिति देख पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार झा ने थाना परिसर में वार्ता बुलाई. उसमें मांगें मान ली गयी. उसके बाद काम चालू हुआ. वार्ता में पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार झा, पाथरडीह पीओ राजेंद्र पासवान, कार्मिक प्रबंधक शुभम राज, मिवान महाप्रबंधक कामेश्वर सिंह, एचआर संजय कुमार, यूनियन की ओर से जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री केडी पांडेय, क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय पासवान आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version