ईद व रामनवमी के दौरान उपद्रवियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने शनिवार को पुलिस केंद्र में मॉकड्रिल किया. इसका नेतृत्व डीएसपी मुख्यालय एक शंकर कामती ने किया. इस दौरान उपद्रव व समाज विरोधी नारेबाजी कर रहे लोगों को नियंत्रित करने का पूर्वाभ्यास किया गया. पूर्वाभ्यास में पत्थरबाजी कर रहे लोगों को पहले माइकिंग कर समझाया गया. जब उपद्रवी नहीं मानें, तो लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़ भीड़ को तितर-बितर करने का अभ्यास किया गया. डीएसपी ने दंगा नियंत्रण के लिए आवश्यक शस्त्रों के उपयोग की जानकारी दी और उनके इस्तेमाल का अभ्यास कराया.
संबंधित खबर
और खबरें