Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News : दो दिन में 7.54 करोड़ की शराब पी गये धनबादवासी

Dhanbad News : दो दिन में 7.54 करोड़ की शराब पी गये धनबादवासी

0
Dhanbad News : दो दिन में 7.54 करोड़ की शराब पी गये धनबादवासी

दो दिन की होली के दौरान धनबादवासी 7.54 करोड़ रुपये की शराब पी गये. गुरुवार की रात सरकारी शराब दुकान बंद होने के पहले तक 5.63 करोड़ रुपये की शराब बिकी. शुक्रवार को शराब की दुकान बंद थी. शनिवार को 1.91 करोड़ रुपये की शराब बिकी है. इससे झारखंड सरकार का अच्छा राजस्व मिला. पिछले साल पांच करोड़ रुपये की शराब बिकी थी.

शराब दुकान खुलते ही जुट गयी भीड़, होने लगा हंगामा :

जिला प्रशासन ने होली को देखते हुए 14 मार्च को सभी शराब दुकान बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन होली दो दिन होने के कारण कई लोग 15 मार्च को होली मना रहे थे. इस दौरान शराब दुकानें भी खुली थीं. शराब दुकान दुकानों में लोगों की भीड़ लगने लगी. नशे के हालत में दुकान पहुंचे लोग आपस में झगड़ा करने लगे. कई स्थानों पर मारपीट की घटना हुई. कुछ जगहों पर दुकान के बाहर शराब की बोतलें तोड़ी जा रही थी. इससे निबटने में पुलिस को काफी परेशानी हुई. इसके बाद पुलिस ने सहायक उत्पाद आयुक्त को घटना की जानकारी दी. डेढ़ बजे के बाद जहां ज्यादा विवाद हो रहा था, उस इलाके की शराब दुकानों को बंद कर दिया गया.

शराब खरीदकर जा रहे ग्राहकों की बोतल छीनकर भाग गये हुड़दंगी

: शनिवार को सरायढेला और हीरापुर की शराब दुकानों में कई ग्राहक शराब खरीद कर जा रहे थे. इस दौरान कई हुड़दंगियों ने उनकी शराब की बोतल छीन कर भाग गये. इसके बाद हो हंगामा हुआ, लेकिन हुड़दंगी भागने में सफल रहे. वहीं हीरापुर में सरकारी शराब दुकान के दो सेल्समैन भी आपस में उलझ गये और जमकर मारपीट की. मामला धनबाद थाना पहुंचा. जहां रविवार को दोनों के बीच में समझौता हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version