धनबाद में शादी की खुशियां गम में बदलीं, बारात से पहले उठी दूल्हे की अर्थी
Dhanbad Road Accident: धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र में शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं. बारात से पहले दूल्हे का अर्थी उठी. सड़क हादसे में दूल्हे की मौत से मातम पसरा हुआ है. नयी स्कूटी से दूल्हा सामान लाने बाजार गया था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. देर रात परिजनों ने जमुनिया नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया. इस संबंध में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.
By Guru Swarup Mishra | April 21, 2025 9:59 PM
Dhanbad Road Accident: धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के माटीगढ़ा मैगजीन घर के समीप शनिवार को स्कूटी और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में घायल स्कूटी चालक माटीगढ़ा हटमेंट कॉलोनी निवासी बबलू रजवार (25 वर्ष) की मौत रविवार को हो गयी. वह माटीगढ़ा निवासी स्व नगीना रजवार का बड़ा पुत्र था. युवक की शादी 21 अप्रैल सोमवार को बगोदर स्थित हरिहरथाम में होने वाली थी. शादी राजगीर में तय हुई थी. सोमवार की सुबह बारात निकलने की तैयारी हो चुकी थी. घर में गीत-संगीत का दौर चल रहा था, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. शनिवार को अपनी नयी स्कूटी से सामान लाने के लिए से बाजार जा रहा था. इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गया.
स्कूटी और बाइक की टक्कर में हुआ था घायल
सड़क हादसे में बाइक से दूल्हे की स्कूटी की टक्कर हो गयी. घायल बबलू को परिजन कतरास के एक निजी अस्पताल ले गये. लोगों को लगा कि वह ठीक हो जायेगा. इसलिए बारात की तैयारी जारी थी, लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गयी.
सूचना पर बाघमारा पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर देर शाम परिजनों को सौंप दिया. मृतक का शव हटमेंट कॉलोनी पहुंचते ही घर में मातम में बदल गया. कॉलोनी में भी सन्नाटा पसर गया. देर रात परिजनों ने जमुनिया नदी घाट पर दाह-संस्कार कर दिया. इस संबंध में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .