Dhanbad News : धनबाद के 54 वें उपायुक्त के रूप में आदित्य रंजन ने संभाला पदभार

नये उपायुक्त ने कहा-समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही लक्ष्य

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 28, 2025 2:37 AM
feature

धनबाद के 54वें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के रूप में आदित्य रंजन ने मंगलवार को पदभार संभाला. उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त माधवी मिश्रा से पदभार लिया. निवर्तमान उपायुक्त ने नये उपायुक्त को शुभकामनाएं दी.

झरिया पुनर्वास में लायी जायेगी तेजी

झरिया पुनर्वास व विस्थापन के सवाल पर उपायुक्त ने कहा कि सामूहिक प्रयास से किसी भी समस्या का निदान किया जा सकता है. इस समस्या का भी समाधान सबके सहयोग से किया जायेगा. वहीं निवर्तमान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि धनबाद में उनका कार्यकाल संतोषजनक रहा. प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस एवं जनता के सहयोग से लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न हुए. कार्यकाल के दौरान सबके सहयोग से धनबाद में कई काम किये.

उपायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक :

पदभार ग्रहण के बाद नये उपायुक्त श्री रंजन ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक की. सभी पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया. बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version