DHANBAD NEWS: धनबाद जिले केलियासोल प्रखंड की सालूकचापड़ा पंचायत के जोल्हाडीह गांव के काशीटांड़ टोला के बाद यह झापाईडीह आदिवासी टोला भी पहुंच गया है. बुधवार की सुबह से रात तक झापाइडीह टोला के तीन लोगों को एसएनएमएमसीएच एवं बलियापुर सरकारी चिकित्सालय भेजा गया है. अस्पताल जाने वालों में तारामुनी देवी (65) सविता मुर्मू (15) एवं बबलू मुर्मू (32) शामिल हैं. वहीं काशीटांड़ टोला के परमेश्वर किस्कू एवं दर्शनी किस्कू का इलाज धनबाद में ही चल रहा है. निरसा सीएचसी के प्रभारी डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में गठित नोडल पदाधिकारी डॉ शुभम चौधरी एवं डॉ जयंत टुडू के नेतृत्व में वहां कैंप लगाया गया है. मंगलवार की रात को सेविका द्वारा इन लोगों को धनबाद में भर्ती करवाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें