Dhanbad News: आज से एलएचबी रैक के साथ चलेगी दीक्षाभूमि एक्सप्रेस
दीक्षाभूमि एक्सप्रेस सोमवार से एलएचबी रैक से साथ चलेगी. कोल्हापुर से नई रैक रविवार को धनबाद आ गयी है.
By ASHOK KUMAR | July 7, 2025 1:49 AM
धनबाद.
दीक्षाभूमि एक्सप्रेस सोमवार से एलएचबी रैक से साथ चलेगी. कोल्हापुर से नई रैक रविवार को धनबाद आ गयी है. 11 स्लीपर कोच के साथ चलने वाली ट्रेन में अब इस श्रेणी के सात कोच ही जुड़ेंगे. 11 कोच के साथ चलने से स्लीपर की 792 सीटें थीं. कोच कम होने से अब स्लीपर श्रेणी में 560 सीटें ही होंगी तथा 232 सीटें कम हो जाएंगी. जनरल के चार, थर्ड एसी पांच, सेकंड एसी के दो कोच जोड़े जाएंगे.
धनबाद-पटना इंटरसिटी 10 से एलएचबी रैक के साथ चलेगी
धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 जुलाई से एलएचबी रैक के साथ चलेगी. वापसी में पटना से 14 जुलाई से इस ट्रेन को एलएचबी रैक के साथ चलाया जाएगा. वर्तमान में इस ट्रेन के एक रैक को एलएचबी में बदला गया है, जिससे अलग-अलग दिनों में ट्रेन एलएचबी व पुराने आइसीएफ रैक के साथ चलायी जा रही है. 10 जुलाई से सभी रैक एलएचबी में बदल जाएंगे. इस बदलाव से स्लीपर श्रेणी में एक कोच कम होगा. सात के बदले छह कोच जुडेंगे. थर्ड एसी के तीन के बदले चार तथा सेकंड एसी के एक से बढ़ कर दो कोच होंगे.
15 व 19 को आद्रा तक जायेगी स्वर्णरेखा एक्सप्रेस
भोजूडीह-चंद्रपुरा मेमू सोमवार को चंद्रपुरा के बदले महुदा तक चलेगी. वापसी में चंद्रपुरा के बदले महुदा से भोजूडीह तक लौट जाएगी. यह ट्रेन महुदा से चंद्रपुरा के बीच रद्द रहेगी. 11 जुलाई को भी महुदा तक जाएगी और वहीं से लौटेगी. वहीं धनबाद से टाटा के बीच स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 15 व 19 जुलाई को टाटा के बदले आद्रा तक चलेगी. वापसी में टाटा के स्थान पर आद्रा से धनबाद तक चलायी जाएगी. धनबाद से टाटा की टिकट बुकिंग अभी बंद नहीं की गयी है. वापसी की दोनों तिथियों में टाटा के बदले आद्रा से धनबाद तक टिकटों की बुकिंग हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .