चापाकलों से वर्जित है पानी का सेवन, आम लोगों की परेशानी बढ़ी बलियापुर. मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत विभिन्न गांवों में पाइपलाइन द्वारा जलापूर्ति की जाती है. इस योजना के फेज वन में मंगलवार को विभिन्न गांवों में आपूर्ति की गयी नल जल का पानी काफी गंदा होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. क्षेत्र के फेज वन में सप्लाई पानी मलमेटा एवं काफी गंदा होने से लोग नल जल का पानी उपभोग नहीं कर पा रहे हैं. मालूम हो कि क्षेत्र की घड़बड़ पंचायत के कई गांवों में चापाकल से फ्लोराइड युक्त गंदा पानी निकलने से विभाग ने वैसे चापाकलो के पानी का सेवन वर्जित कर दिया गया है. वैसे गांव के लोग नल जल योजना का पानी पर ही निर्भर है. मालूम हो कि योजना के फेस वन में कुल 41 गांवों को नलजल योजना के तहत जलापूर्ति की जाती है. योजना का गंदा पानी सप्लाई होने के संबंध में पेयजल व स्वच्छता विभाग के जूनियर इंजीनियर लखीराम मांझी से पूछे जाने पर उन्होंने पहले तो इस पर अनविज्ञता जाहिर की. बाद में उन्होंने गंदा पानी सप्लाई होने के मामले पर संज्ञान लेने की बातें कही.
संबंधित खबर
और खबरें