बेलगड़िया टाउनशिप के समग्र विकास को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने कोयला मंत्री के निजी सचिव डॉ पीके जैन व कोयला मंत्रालय के सलाहकार डॉ बी वीरा रेड्डी तथा बीसीसीएल के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) द्वारा टाउनशिप में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा और आगे की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. उपायुक्त ने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप को आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने, वहां के निवासियों को रोजगार से जोड़ने, सुरक्षा, साफ सफाई, शिक्षा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित रखते हुए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें