Dhanbad News: शिक्षक व छात्र अनुपात ठीक करने पर हुआ मंथन

जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक गुरुवार को धनबाद समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षकों के स्थानांतरण, प्रोन्नति, पदस्थापन सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया गया.

By ASHOK KUMAR | May 30, 2025 1:01 AM
an image

धनबाद.

जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक गुरुवार को धनबाद समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षकों के स्थानांतरण, प्रोन्नति, पदस्थापन सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया गया. उपायुक्त ने सेवानिवृत्त शिक्षकों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर ग्रेड 4 में प्रोन्नति के प्रस्ताव को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, झारखंड सरकार के संकल्प के अनुरूप स्वीकृति देने के निर्देश दिया. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से संबंधित प्रस्तावों पर आवश्यक दस्तावेजों और एनओसी की जांच के उपरांत अनुमोदित करने का निर्देश दिया है. वहीं टीचर ट्रांसफर पोर्टल पर प्राप्त पारस्परिक स्थानांतरण के आवेदनों का सत्यापन कर उन्हें जिला शिक्षा स्थापना समिति से अनुमोदित किया गया. उपायुक्त ने कहा कि एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में ऐसे स्कूलों से शिक्षक भेजे जायें, जहां शिक्षक संख्या अधिक है. स्कूलों में शिक्षक व छात्र का अनुपात ठीक करें. इसके अलावा वर्ष 2005 में प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों को ग्रेड 4 में प्रोन्नति देने के लिए तैयार वरीयता सूची संख्या 2 की स्वीकृति का प्रस्ताव, पूर्व में दी गई ग्रेड 4 प्रोन्नति के बाद की गई पदस्थापन में समंजन से जुड़े प्रस्ताव समेत अन्य कई बिंदुओं पर विचार कर निर्देश दिया है. बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खलखो, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा व जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version