Dhanbad News : डीवीसी पंचेत में सोलर पावर प्लांट निर्माण के विरोध में झारखंड बंगाल विस्थापित एवं मत्स्यजीवी समिति 26 मई को मोटरसाइकिल रैली निकालेगी. उक्त बातें समिति के सदस्यों ने चेकपोस्ट में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. समिति के सदस्यों ने कहा कि हम अपना हक और अधिकार मांग रहे हैं न कि डीवीसी को परेशान कर रहे हैं. डीवीसी ने एसएसपी को सिर्फ अपना मनगढ़ंत बातों को पेश किया, जबकि विस्थापित हित एवं रोजगार मुद्दे को लेकर एक भी बात नहीं की गयी. डीवीसी ने डैम के 425 फीट जलस्तर तक ही जमीन का मुआवजा दिया है, जबकि 435 फीट जलस्तर तक जमीन अधिग्रहण किया गया है. कहा कि भूमि अधिग्रहण नियम के तहत अगर पांच साल तक कोई भी संस्था अधिग्रहण की गई जमीन को इस्तेमाल नहीं करती है, तो उसे मूल रैयत को लौटा देने का प्रावधान है. लेकिन डीवीसी खाली पड़ी जमीन को न लौटा कर एनटीपीसी को सौप रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें

