Dhanbad News: विस्थापितों ने भौंरा फोर ए पैच का काम अनिश्चितकाल के लिए रोका, लगी निषेधाज्ञा
Dhanbad News: मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रविवार को भौंरा- जहाजटांड़ मुख्य मार्ग पर पड़ी दरार की भराई कराये जाने और रात 11 बजे आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा कार्य को चालू कर दिये जाने के बाद सोमवार सुबह ग्रामीण उबल पड़े. दोपहर 12 बजे सैकड़ों लोग भौंरा फोर ए पैच व कोलडंप पहुंचे और उत्पादन व कोयला डिस्पैच कार्य को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया.
By MAYANK TIWARI | April 22, 2025 12:14 AM
परियोजना के समीप भौरा पांच नंबर में धरना पर बैठ गये. ग्रामीणों का कहना था कि हमारी जमीन बीसीसीएल प्रबंधन जबरदस्ती लेकर मुआवजा व नियोजन देने में आनाकानी करता है. हमें केवल प्रदूषण मिला है. जमीन छीन जाने से रैयत ग्रामीण भुखमरी की स्थिति में हैं और अब कंपनी हम पर अत्याचार कर रही है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी
परियोजना क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू
क्या कहते हैं पीओ : एकीकृत भौंरा नार्थ- साउथ कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बीके पांडेय ने कहा कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन ग्रामीण किसी की बात मानने को तैयार नहीं हैं. इससे कंपनी को क्षति हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .