सरायढेला थाना क्षेत्र के सूर्या हाइलैंड सिटी में रहने वाले संतोष कुमार की पत्नी सुधा मिश्रा ने बुधवार को अपने अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ लोगों के खिलाफ फ्लैट में आवारा कुत्ता पालने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उसी अपार्टमेंट में रहने वाले दीपक अग्रवाल, उनकी पत्नी सुवर्णा अग्रवाल, उनका भाई रोशन अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने सड़क से आवारा कुत्तों को अपने फ्लैट में रख लिया है. इससे जहां-तहां गंदगी फैलती है. सीढ़ी से उतरने चढ़ने पर कुत्ता भौंकता है और हमला कर देता है. उन्होंने इरातन कई बच्चों पर उन कुत्तों से हमला करवाया. मेरे पुत्र वात्सल्य मिश्रा (13) पर भी कुत्ते को छोड़ दिया. इससे उसे काफी चोट आयी. जब उनसे शिकायत की गयी, तो उन्होंने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. दो लाख रुपये रंगदारी भी मांगा.
संबंधित खबर
और खबरें