Dhanbad News : गैर लाइसेंसी अखाड़ा दल को जुलूस निकालने की नहीं मिलेगी अनुमति

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में बोलीं उपायुक्त- डीजे पर प्रतिबंध, रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर

By NARENDRA KUMAR SINGH | March 30, 2025 1:34 AM
an image

रामनवमी के अवसर पर कोई भी अखाड़ा दल बिना सुरक्षा जुलूस नहीं निकलेंगे. गैर लाइसेंसी अखाड़ा दल को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं मिलेगी. रामनवमी के अवसर पर डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. रात 10 बजे से सुबह छह तक लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी रहेगी. यह कहना है उपायुक्त माधवी मिश्रा का. वह शनिवार को न्यू टाउन हॉल में ईद उल फितर व रामनवमी को लेकर आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में बोल रहीं थीं. उन्होंने कहा कि कि सभी अखाड़ा दल संध्या पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से जुलूस निकालेंगे. अखाड़ा दल के अध्यक्ष और सचिव अखाड़ा पर नियंत्रण रखेंगे. अप्रिय घटना घटने पर संबंधित अखाड़ा दल के अध्यक्ष और सचिव जिम्मेदार होंगे. अखाड़ा दल किसी प्रकार के धारदार हथियार या वैसे शस्त्रों से करतब नहीं करेंगे, जिससे किसी के चोटिल या घायल होने की आशंका हो. मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर, नारायण राम, डीएसपी नौशाद आलम, शंकर कामती, धीरेन्द्र नारायण बंका, सुमित कुमार के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी व अन्य लोग उपस्थित थे.

त्योहारों में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी :

निर्धारित रूट का पालन करेंगे अखाड़ा दल : सिटी एसपी

सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि रामनवमी से पहले धनसार व जामाडोबा टीओपी शुरू कर दिया जायेगा. चिरकुंडा में पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल उपलब्ध करा दिया जायेगा. ईद की नमाज के समय भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. रामनवमी के दौरान जुलूस का रूट बदलने से पूर्व वरीय पदाधिकारियों को सूचित करना होगा. सभी को समाज की एकता और सौहार्द बनाये रखते हुए सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का अनुरोध किया.

इन्होंने रखे सुझाव :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version