रामनवमी के अवसर पर कोई भी अखाड़ा दल बिना सुरक्षा जुलूस नहीं निकलेंगे. गैर लाइसेंसी अखाड़ा दल को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं मिलेगी. रामनवमी के अवसर पर डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. रात 10 बजे से सुबह छह तक लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी रहेगी. यह कहना है उपायुक्त माधवी मिश्रा का. वह शनिवार को न्यू टाउन हॉल में ईद उल फितर व रामनवमी को लेकर आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में बोल रहीं थीं. उन्होंने कहा कि कि सभी अखाड़ा दल संध्या पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से जुलूस निकालेंगे. अखाड़ा दल के अध्यक्ष और सचिव अखाड़ा पर नियंत्रण रखेंगे. अप्रिय घटना घटने पर संबंधित अखाड़ा दल के अध्यक्ष और सचिव जिम्मेदार होंगे. अखाड़ा दल किसी प्रकार के धारदार हथियार या वैसे शस्त्रों से करतब नहीं करेंगे, जिससे किसी के चोटिल या घायल होने की आशंका हो. मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर, नारायण राम, डीएसपी नौशाद आलम, शंकर कामती, धीरेन्द्र नारायण बंका, सुमित कुमार के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी व अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें