Dhanbad News : औचक निरीक्षण में रोस्टर के हिसाब से नहीं मिले डॉक्टर
एडीएम पीयूष सिन्हा ने सोमवार को कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की कई खामियां मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी.
By ASHOK KUMAR | June 10, 2025 2:13 AM
धनबाद.
एडीएम पीयूष सिन्हा ने सोमवार को कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की कई खामियां मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी. अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति व आधारभूत व्यवस्थाओं की कमी को लेकर उन्होंने सिविल सर्जन (सीएस) से नाराजगी जतायी. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मात्र एक डॉक्टर मौजूद थे, जबकि ड्यूटी रोस्टर के अनुसार जिस डॉक्टर को मौजूद रहना चाहिए था, वे ड्यूटी पर नहीं थे. औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही कई डॉक्टर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे. एडीएम ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कहा कि स्वास्थ्य सेवा में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था में कुछ सुधार दिखा. एडीएम ने स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल की छवि मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं पर निर्भर करती है. अंत में उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. मरीजों की सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. यदि जरूरत पड़ी तो जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कई दिनों से बंद है अस्पताल का लिफ्ट
आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए अब तक नहीं हुए टेंडर
एडीएम पीयूष सिन्हा ने कहा कि सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी एक बड़ी समस्या है. इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. अस्पताल में सफाई को लेकर भी निर्देश दिया गया था. जांच में यहां व्यवस्था में सुधार देखने को मिला, जिसे बनाए रखने को कहा गया है. वहीं कई लंबित कामों को भी जल्द पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .