पतंजलि योग समिति की ओर से 10 दिवसीय योग शिविर की शुरुआत गुरुवार को एसएनएमएमसीएच में हुई. एनएमसी की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित शिविर में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक व स्टूडेंट्स ने योग का प्रशिक्षण लिया. पतंजलि योग समिति व आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग शिक्षक प्रभाकर कुमार व नेहा कपूर ने सभी को प्रशिक्षण प्रदान किया. इससे पूर्व एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि 21 जून, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन शिविर का समापन होगा. योग दिवस से पूर्व सभी को योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें