Dhanbad News : जिप अध्यक्ष ने किय निरीक्षण- केंदुआ सीएचसी में नहीं मिले चिकित्सक, टूटे बेड पर हो रहा था मरीजों का इलाज
औचक निरीक्षण में मिली कई गड़बड़ियां-मरीजों के बीच वितरण नहीं होने से एक्सपायरी के कगार पर पहुंचीं कई दवाएं
By NARENDRA KUMAR SINGH | May 25, 2025 2:15 AM
जिला परिषद अध्यक्ष सह रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष शारदा सिंह ने शनिवार को केंदुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. केंदुआ सीएचसी पहुंचते ही स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान केंद्र में एक भी चिकित्सक नहीं मिले. केंद्र में मरीजों की भीड़ थी, पर ओपीडी में विभिन्न चिकित्सकों का चेंबर खाली था. जिप अध्यक्ष के पहुंचने की सूचना पर एमओआइसी पहुंची. ड्यूटी रोस्टर की जांच करने पर तीन चिकित्सकों की ड्यूटी शनिवार को सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक ओपीडी के लिए दर्ज थी. जबकि लगभग डेढ़ बजे जिप अध्यक्ष शारदा सिंह पहुंची थी.
खाली बेड पर सोये हुए थे कुत्ते :
दवा वितरण क्यों नहीं हुआ, जवाब नहीं दे पाये केंद्र के प्रभारी :
निरीक्षण के दौरान जिप अध्यक्ष सीएचसी के स्टोर पहुंची. उन्होंने पाया कि स्टोर में रखी कई दवाओं का वितरण मरीजों के बीच नहीं हुआ है. इस कारण कई दवाएं एक्सपायर होने की कगार पर पहुंच गयीं हैं. केंद्र की प्रभारी से पूछने पर उनके पास इस संबंध में कोई जवाब नहीं था.
जिप अध्यक्ष ने सीएस से की शिकायत :
वर्जन
जिप अध्यक्ष की शिकायत मिली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करायेंगे. दोषी पाये जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .