स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार के अधीन अधिकारी व कर्मियों का तबादला एक सामान्य प्रक्रिया है. इसी तरह समय-समय पर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों का स्थानांतरण भी होता है. सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों का तबादला दूर करने से उनके साथ मरीजों को भी परेशानी होती है. इसे देखते हुए सरकार ने ट्रांसफर नीति में बदलाव का फैसला किया है. अब चिकित्सकों का तबादला उनके वर्तमान पदस्थापन जिले से दूर न कर आस-पास के जिलों में ही किया जायेगा. इससे पुराने मरीजों को भी लाभ मिलेगा. डॉ अंसारी रविवार को धनबाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों के रिटायर्ड चिकित्सकों की सेवा ली जायेगी. जल्द ही प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इससे अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी दूर हो सकेगी. रिटायर्ड चिकित्सकों की इच्छा पर उनकी पोस्टिंग की जायेगी. मंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में एआइ की मदद से मरीजों का इलाज किया जायेगा. एआइ सपोर्टेड मशीनों का इस्तेमाल करनेवाली कंपनियों से संपर्क किया गया है. कंपनियों को अस्पतालों में पीपीपी मोड में केंद्र शुरू करने का न्योता दिया गया है. इससे मरीजों को लाभ होगा और राज्य चिकित्सा टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ेगा. मंत्री ने बात-बात में आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के स्थानांतरण की तरफ इशारा किया.
संबंधित खबर
और खबरें