Dhanbad News : धनबाद में डॉ इरफान अंसारी ने कहा- करीबी जिलों में होगा चिकित्सकों का ट्रांसफर, रिटायर्ड की ली जायेगी सेवा

ट्रांसफर नीति में होगा बदलाव : एआइ की मदद से सरकारी अस्पतालों में होगा मरीजों का इलाज, अगले माह शुरू होगी बाइक एंबुलेंस सेवा, चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने को बेहतर अधिकारियों को सौंपेंगे जिम्मेदारी

By NARENDRA KUMAR SINGH | March 31, 2025 12:57 AM
an image

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार के अधीन अधिकारी व कर्मियों का तबादला एक सामान्य प्रक्रिया है. इसी तरह समय-समय पर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों का स्थानांतरण भी होता है. सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों का तबादला दूर करने से उनके साथ मरीजों को भी परेशानी होती है. इसे देखते हुए सरकार ने ट्रांसफर नीति में बदलाव का फैसला किया है. अब चिकित्सकों का तबादला उनके वर्तमान पदस्थापन जिले से दूर न कर आस-पास के जिलों में ही किया जायेगा. इससे पुराने मरीजों को भी लाभ मिलेगा. डॉ अंसारी रविवार को धनबाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों के रिटायर्ड चिकित्सकों की सेवा ली जायेगी. जल्द ही प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इससे अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी दूर हो सकेगी. रिटायर्ड चिकित्सकों की इच्छा पर उनकी पोस्टिंग की जायेगी. मंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में एआइ की मदद से मरीजों का इलाज किया जायेगा. एआइ सपोर्टेड मशीनों का इस्तेमाल करनेवाली कंपनियों से संपर्क किया गया है. कंपनियों को अस्पतालों में पीपीपी मोड में केंद्र शुरू करने का न्योता दिया गया है. इससे मरीजों को लाभ होगा और राज्य चिकित्सा टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ेगा. मंत्री ने बात-बात में आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के स्थानांतरण की तरफ इशारा किया.

सड़कों पर दौड़ेंगी 300 बाइक एंबुलेंस :

कोयला नहीं, मेडिकल हब के रूप में जाना जायेगा धनबाद :

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि धनबाद में चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने की योजना पर काम चल रहा है. यहां पूर्व से मेडिकल कॉलेज व सदर अस्पताल संचालित हैं. जल्द ही सुपर स्पेशियलिटी में चिकित्सा सेवा शुरू हो जायेगी. पीपीपी मोड में नया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भी खुलेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में धनबाद कोयला से नहीं, बल्कि मेडिकल हब के तौर पर जाना जायेगा.

सदर अस्पताल में उपाधीक्षक की नियुक्ति जल्द :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version