Dhanbad News : खुले हुए हैं शहर के ट्रांसफॉर्मरों के डीपी बॉक्स, हाई वोल्टेज तारों के नीचे लगती हैं दुकानें
कभी भी भारी पड़ सकती है बिजली विभाग की लापरवाही, पोल के तार पर लताओं ने कर लिया कब्जा, शॉर्ट सर्किट होने पर लग जायेगी आग
By NARENDRA KUMAR SINGH | April 9, 2025 1:44 AM
शहर में बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. शहर के कई इलाकों में स्थित ट्रांसफॉर्मर के डीपी बॉक्स खुले हुए हैं. इसमें से हाई वोल्टेज तार निकले हुए हैं. किसी भी ट्रांसफॉर्मर के आस-पास न तो सुरक्षा ग्रील है और न ही जालियां लगी है. बिजली के तार भी ढीले हैं. बिजली के उलझे तारों से लटकी लताओं में करंट दौड़ता है. डीपी बॉक्स के पास व ट्रांसफॉर्मर के ठीक नीचे दुकानें लगती हैं. जहां रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है. इसे देखने और दुरुस्त करने की जहमत झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के अधिकारी नहीं उठाते हैं. यह लापरवाही भारी पड़ सकती है.
सीएमपीएफ कॉलोनी : ट्रांसफॉर्मर के तारों पर लटकी हैं सूखी लताएं
पुलिस लाइन : सड़क के किनारे ट्रांसफॉर्मरों के नीचे लगती है दुकान
पुलिस लाइन में सड़क के किनारे ट्रांसफॉर्मर के नीचे ही दुकानें लगती है. कई बार इन दुकानों की वजह से ट्रैफिक प्रभावित होता है. ट्रांसफॉर्मर का हाल भी खस्ता है. डीपी बॉक्स भी खुले हुए हैं. वहां पर दुकान लगाने वाले लोग दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं. आस पास कई गाड़ियां खड़ी रहती हैं. जानवर भी घूमते रहते है.
सीएमआरआइ गेट : एक साथ लगे 10 ट्रांसफॉर्मरों के नीचे बिकती है सब्जियां
सहयोगी नगर मोड़ : कभी भी गिर सकते हैं जर्जर बिजली के तार
सहयोगी नगर के मोड़ पर बिजली के पोल के नीचे ही दुकान लगी हुई है. बिजली के तारों की भी हालत ठीक नहीं है. तार कभी भी गिर सकते हैं. बिजली विभाग की ओर से इसे ठीक करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. इस वजह से यहां अक्सर दुर्घटना का खतरा बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .