Dhanbad News : एनसीएसटी सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने ने बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ की बैठक

बोलीं डॉ आशा लकड़ा- माइनिंग क्षेत्र के बच्चों को स्किल डेवलपमेंट की सुविधा दे बीसीसीएल

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 29, 2025 2:07 AM
feature

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने बुधवार को बीसीसीएल के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने अनुसूचित जनजाति समुदाय के कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की और अधिकारियों को कई निर्देश दिये. डॉ लकड़ा ने बीसीसीएल में कार्यरत अनुसूचित जनजाति कर्मचारियों को मुआवजा, अनुकंपा आधारित नियुक्ति और पुनर्वास से जुड़ी विस्तृत जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही बीसीसीएल के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों, रोस्टर प्रणाली के अनुपालन व बैकलॉग भर्तियों की जानकारी प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है. डॉ लकड़ा ने माइनिंग क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों की संख्या, स्थानीय लोगों की भागीदारी, पेंशन, ट्रेनिंग, पीएफ, ग्रेच्युटी और रिटायरमेंट लाभों की भी जानकारी मांगी. जन्म तिथि से संबंधित गड़बड़ियों को जल्द सुधारने के निर्देश दिया है. डॉ लकड़ा ने सीएसआर फंड का उपयोग करते हुए माइनिंग क्षेत्र के बच्चों को स्किल डेवलपमेंट की सुविधा देने, एग्यारकुंड स्थित तीन गांवों में हाइड्रेड से पेयजल आपूर्ति और बंद खदानों में जमा पानी को ट्रीटमेंट कर उपयोगी बनाने का भी सुझाव दिया है.

आदिवासी समुदाय के लिए स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर जोर :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version