Dhanbad News : रेलवे आद्रा डिवीजन के सहायक मंडल रेल प्रबंधक केएन घोष ने शुक्रवार को भागा स्टेशन का निरीक्षण किया. अमृत भारत योजना के तहत करोड़ों के निर्माण कार्य की धीमी गति देख आइडब्लू भोजूडीह को फटकार लगायी. श्री घोष ने रेलवे के साइड तीन नंबर माल गोदाम के मजदूर व व्यापारी विश्राम गृह को देख र नाराजगी जतायी. निर्माण कार्य में तीन तरह के ईंट का प्रयोग किया जा रहा था. कोयलायुक्त बालू का उपयोग कि जा रहा है. रेलवे के पांच नंबर साइडिंग का निरीक्षण किया. इस दौरान कहा कि लोडिंग कार्य के बाद प्रदूषण नियंत्रण के लिए जल छिड़काव करने का निर्देश दिया. श्री घोष ने भागा रेलवे क्रॉसिंग के निकट बनने वाले ओवरब्रिज के रोके जाने के संबंध में कहा कि रेलवे अपने क्षेत्र में बनाने के लिए तैयार है. परंतु राज्य सरकार अपने क्षेत्र में जमाडा की पाइप लाइन शिफ्ट करे, तो जल्द काम शुरू होगा. इधर, हाड़ी जाति समाज सुधार समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कार्तिक हाड़ी ने कहा कि फूसबंगला पुटकी रोड पर भागा रेलवे ओवर ब्रिज नहीं बनने से क्षेत्र का विकास नहीं हो रहा है. आये दिन रेलवे गेट बंद रहने से घंटों जाम लगता है. भागा रेलवे स्टेशन में माल गाड़ी का कांटा घर बनने से बहुत परेशानी हो रही है. इस दौरान आद्रा डिवीजन के डीसीएम विकास कुमार, केपी सिंह, स्टेशन मास्टर शंभु प्रसाद, आइडब्लू पीतांबर आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें