ED in Dhanbad: धनबाद पहुंची ईडी, एनआरएचएम घोटाले में किया सर्वे

एनआरएचएम के 6.97 करोड़ घोटाले मामले में ईडी ने एक बार फिर से धनबाद का रुख किया है. ईडी प्रमोद सिंह के ठिकानों पर छानबीन कर रही है.

By Kunal Kishore | August 13, 2024 3:53 PM
an image

ED in Dhanbad : एनएचएम के 6.97 करोड़ घोटाले मामले में ईडी ने धनबाद में दबिश दी है. ईडी की टीम ने प्रमोद सिंह के ठिकानों पर छानबीन कर रही है. रांची से ईडी की टीम चार इनोवा गाड़ियों में सुरक्षाबलों के साथ सवार हो कर धनबाद में प्रमोद सिंह के सहयोगी नगर के सेक्टर थ्री स्थित आवासों पर छानबीन की.

2016 में अरबों का घोटाला करने का आरोप

ईडी प्रमोद सिंह के आवास पर 2016 में हुए अरबों रुपये के घोटाले मामले में छानबीन करने गई है. इससे पहले भी ईडी कई बार कार्रवाई कर चुकी है. प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले महीने 4 जुलाई को भी प्रमोद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी और तीन महंगी गाड़ियों को जब्त कर ली थी. इस छापेमारी के दौरान प्रमोद सिंह ने अपने तीन मोबाइल बाहर भी फेंक दिये थे.

क्या है मामला

दरअसल, प्रमोद सिंह एनआरएचएम में धनबाद के जोड़ा पोखर और झरिया ब्लॉक में अकाउंट मैनेजर था. 2008 में संविदा के आधार पर नियुक्त प्रमोद सिंह ने को मात्र 17 हजार रुपये मानदेय मिलता था. उसे एनआरएचएम के पैसे खर्च करने और कैश बुक लिखने की जिम्मेदारी थी. इसी क्रम में उसने सरकारी राशि गबन किया. जब मामले में जांच की गई तो पता चला कि वह धोखाधड़ी कर अपने परिजनों और करीबियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किया. बाद में उन लोगों से पैसे वापस ले लेता था. उसने घोटाले की रकम से अचल संपत्ति जमा की और अपने रिश्तेदार के नाम पर गाड़ी खरीदी, फिर उसे खुद इस्तेमाल करता था. इस गाड़ी को फिर बाद में इसे अपनी पत्नी प्रिया सिंह के नाम ट्रांसफर किया.

Also Read : एनआरएचएम घोटाला : धनबाद में इडी का छापा, दस्तावेज व महंगी गाड़ियां जब्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version