Dhanbad News : वन भूमि घोटाला में धनबाद में डीटीओ व सब रजिस्ट्रार के घर ईडी की दबिश
झाड़ूडीह में डीटीओ के फ्लैट और हीरापुर हटिया में सब रजिस्ट्रार के सरकारी आवास में की गयी छापेमारी
By NARENDRA KUMAR SINGH | April 23, 2025 2:17 AM
वन भूमि घोटाले से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को धनबाद के दो अधिकारियों के घर पर छापेमारी की है. धनशोधण निवारण अधिनियम (पीएमएलए ) के तहत झाड़ूडीह स्थित देव विहार अपार्टमेंट में डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के फ्लैट और हीरापुर हटिया में सब रजिस्ट्रार रामेश्वर प्रसाद सिंह के सरकारी आवास में छापेमारी की. रामेश्वर प्रसाद बोकारो में भी सब रजिस्ट्रार थे. दोनों जगहों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. देर रात टीम वापस लौट गयी.
सुबह छह बजे से चल रही है छापामारी :
सीआरपीएफ कैंप बोकारो से जवानों को लेकर पहुंची थी टीम :
सूत्रों ने बताया कि रांची से आयी ईडी की टीम पहले बोकारो सीआरपीएफ कैंप पहुंची. यहां से जवानों को लिया. उसके बाद सुबह में दोनों जगहों पर छापेमारी करने धनबाद पहुंची. इडी की टीम डीटीओ और सब रजिस्ट्रार से पूछताछ कर रही है. इस दौरान संबंधित दस्तावेजों की गहनता से जांच भी जारी है. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने झारखंड और बिहार के कई जगहों पर एक साथ छापेमारी अभियान चलाया है. पूरा मामला बोकारो फॉरेस्ट लैंड स्कैम से जुड़ा बताया जा रहा है. इसमें सरकारी भूमि के दुरुपयोग और अवैध लेनदेन के गंभीर आरोप सामने आसे हैं.
अक्बतूर में भी डीटीओ के घर पर हुई थी छापेमारी :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .