एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सड़क पर उतरे आंदोलनकारी
By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 1:37 AM
वरीय संवाददाता,धनबाद.
एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को आहूत भारत बंद का धनबाद में मिला-जुला असर देखा गया. भीम सेना के आह्वान पर धनबाद जिला में कांग्रेस, झामुमो, मासस के अलावा कई संगठनों ने बंद का समर्थन किया. पूरे जिले में सुबह से ही आंदोलनकारी सड़क पर उतर आये. अलग-अलग स्थानों पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. कहीं सड़कों के बीचों बीच बैठकर आने-जाने वाले वाहनों और आम लोगों को रोकते दिखे. एक स्थान से पुलिस ने आंदोलनकारियों को हटाया तो वे दूसरे स्थान पर जाकर बैठ गये. पूर्वाह्न 11 बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों में बंद कर असर दिखने लगा. इसके साथ ही आंदोलनकारियों ने कई स्थानों पर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. कई दुकानों के शीशे को तोड़ दिया. दोपहर होते-होते आंदोलनकारियों ने रणधीर वर्मा चौक को चारों तरफ से घेर दिया. इस दौरान किसी भी वाहन को आने-जाने नहीं दिया जा रहा था. कई प्रशासनिक अधिकारियों को गाड़ियों को भी रोका गया. कई आम लोगों के साथ आंदोलनकारी उलझते दिखे और कुछ के साथ मारपीट भी की गयी.
रणधीर वर्मा चौक पर दिखा बंद का असर :
अधिकारियों की गाड़ियों को रोका :
रणधीर वर्मा चौक पर खड़े आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की गाड़ियों को रोकते दिखे. इस दौरान ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी के अलावा सीसीआर डीएसपी की गाड़ियों को रोक दिया गया. दोनों एसपी किसी तरह से निकल गये, लेकिन सीसीआर डीएसपी अपनी गाड़ी घूमा कर वापस चल दिये. इस दौरान कई जिला प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ियों को भी रोका गया.
एंबुलेंस को नहीं जाने दी, आम लोगों से उलझे :
बंद का मिला जुला असर दिखा :
धनबाद शहर में बंद का मिला जुला असर दिखा. सरायढेला थाना क्षेत्र के सभी बड़े मॉल बंद रहे, लेकिन इस दौरान स्टील गेट के पास स्थित मार्केट खुला था. लोग खरीदारी भी कर रहे थे. इसके साथ ही हीरापुर व पार्क मार्केट की दुकानों को खोला-बंद किया जा रहा था. ग्राहक को अंदर ले जाकर सामान दिया जा रहा था, लेकिन बैंकमोड़ का पूरा मार्केट बंद रहा.
यात्रियों से वसूला डबल किराया :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .